Electronic Processing Facility: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… अब आयात, निर्यात को लेकर मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण की सुविधा

Electronic Processing Facility: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी... अब आयात, निर्यात को लेकर मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण की सुविधा

Electronic Processing Facility: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… अब आयात, निर्यात को लेकर मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण की सुविधा

Electronic Processing Facility। Image Credit: File Image

Modified Date: April 1, 2025 / 11:04 pm IST
Published Date: April 1, 2025 11:02 pm IST

Electronic Processing Facility: नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि, वह एक मई से कुछ निर्धारित हवाई अड्डों पर हवाई यात्रियों द्वारा व्यक्तिगत परिवहन के माध्यम से आयात/निर्यात को लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण शुरू करेगा।

Read More: Jio Unlimited Cricket Offer: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. 31 मार्च नहीं, बल्कि इस तारीख तक फ्री में ले सकेंगे IPL मैच का मजा, जियो ने बढ़ाया ऑफर

नौ हवाई अड्डों को निर्यात की अनुमति

नौ हवाई अड्डों… दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, कोयंबटूर, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर पर रत्न और आभूषणों के व्यक्तिगत परिवहन के जरिये निर्यात की अनुमति होगी। इसके अलावा सात हवाई अड्डों… दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर पर रत्न और आभूषणों के व्यक्तिगत परिवहन के माध्यम ये आयात की अनुमति होगी। वहीं, चार हवाई अड्डों बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और मुंबई पर मशीनरी के नमूने/प्रोटोटाइप व्यक्तिगत परिवहन की अनुमति होगी।

 ⁠

Read More: New Feature of UPI Payment: यूपीआई पेमेंट पर आया बड़ा अपडेट… अब एक यूपीआई अकाउंट से इतने लोग कर सकेंगे पेमेंट, जानें कैसे

1 मई 2025 से मिलेगी सुविधा

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘CBIC 1 मई 2025 से निर्धारित हवाई अड्डों पर हवाई यात्रियों द्वारा व्यक्तिगत परिवहन के माध्यम से रत्न और आभूषण/नमूने/प्रोटोटाइप से संबंधित बिल ऑफ एंट्री/शिपिंग बिल की इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण शुरू करेगा।’’ इसमें कहा गया है कि सुगम प्रक्रिया और इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण से खासकर रत्न और आभूषण के मामले में व्यापार करना सुगम होगा।

 


लेखक के बारे में