एयर इंडिया, विस्तारा के सीईओ 13 मई को विलय पर कर्मचारियों को संबोधित करेंगे

एयर इंडिया, विस्तारा के सीईओ 13 मई को विलय पर कर्मचारियों को संबोधित करेंगे

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 09:49 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 09:49 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) एयर इंडिया और विस्तारा के प्रमुख 13 मई को दोनों एयरलाइंस के प्रस्तावित विलय पर कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। कंपनी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समझौते के तहत विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय होगा। इस सौदे के तहत सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। विस्तारा, सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इस समझौते की घोषणा नवंबर, 2022 में की गई थी।

विलय से संबंधित मुद्दों पर बैठक ऑनलाइन और भौतिक दोनों प्रकार से होगी। इसमें एयर इंडिया और विस्तारा के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक को एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन और विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन संबोधित करेंगे। कन्नन प्रस्तावित विलय के मुख्य एकीकरण अधिकारी भी हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में व्यापक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने तथा कर्मचारियों को विलय के बारे में समग्र तस्वीर पेश करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

एयर इंडिया में करीब 17,000 कर्मचारी हैं जबकि विस्तारा में लगभग 6,500 कर्मचारी हैं।

इस विलय को भारत में राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी का इंतजार है।

इस साल मार्च में सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा नियामक सीसीसीएस ने प्रस्तावित विलय को सशर्त मंजूरी दी थी। सितंबर 2023 में इस सौदे को कुछ शर्तों के साथ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से भी मंजूरी मिल चुकी है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम