इजरायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें स्थगित कीं

इजरायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें स्थगित कीं

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 04:53 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 04:53 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर एयर इंडिया ने शुक्रवार को तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को अगली सूचना तक स्थगित करने की घोषणा की।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तेल अवीव तक की अपनी सेवाएं आठ अगस्त तक स्थगित कर दी थीं।

एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।”

एयरलाइन कंपनी तेल अवीव से आने-जाने के लिए पक्की टिकट वाले अपने यात्रियों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस करने की पेशकश कर रही है।

पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास सहित विभिन्न आतंकवादी समूहों के बीच संघर्ष के कारण तनाव अभी भी उच्चस्तर पर बना हुआ है।

भाषा अनुराग अजय

अजय