मुंबई, एक नवंबर (भाषा) एयर इंडिया ने शुक्रवार को दिल्ली-न्यूयॉर्क मार्ग पर एयरबस ए350 विमान को तैनात करने के साथ अधिक लंबी दूरी वाले हवाई मार्गों पर इस शृंखला के विमानों का इस्तेमाल दोबारा शुरू कर दिया।
अधिक लंबी दूरी वाली उड़ानों की अवधि 16 घंटे या उससे भी अधिक होती है। एयर इंडिया उत्तरी अमेरिका के गंतव्यों के लिए ऐसी उड़ानें संचालित करती है।
एयर इंडिया ने रखरखाव और आपूर्ति शृंखला संबंधी अड़चनों की वजह से अपने कुछ चौड़े आकार वाले विमानों की अनुपलब्धता के कारण 15 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अमेरिका के विभिन्न गंतव्यों के लिए लगभग 60 उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द कर दी हैं।
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने एक बयान में दिल्ली से न्यूयॉर्क की उड़ान पर ए350-900 विमान को तैनात किए जाने की जानकारी दी।
एयर इंडिया ने कहा कि वह अगले साल दो जनवरी से दिल्ली-नेवार्क के बीच भी सप्ताह में पांच दिन ए350 विमान सेवा शुरू करेगी।
एयर इंडिया के बेड़े में फिलहाल छह एयरबस ए350-900 विमान हैं। घाटे में चल रही एयर इंडिया ने पिछले साल दिसंबर में अपने बेड़े में पहला ए350-900 शामिल किया था।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम