विस्तारा विलय से पहले एयर इंडिया ने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल किया |

विस्तारा विलय से पहले एयर इंडिया ने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल किया

विस्तारा विलय से पहले एयर इंडिया ने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल किया

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 07:42 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 7:42 pm IST

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) एयर इंडिया समूह ने शुक्रवार को विस्तारा के एयर इंडिया के साथ विलय से पहले वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर फेरबदल की घोषणा की।

इसके तहत, दोनों कंपनियों के विलय के लिए मुख्य एकीकरण अधिकारी की भूमिका भी संभाल रहे विस्तारा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन बाद में भी इसी भूमिका में रहेंगे।

बयान के अनुसार, कन्नन प्रबंधन समिति के सदस्य होंगे और सीधे एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन को रिपोर्ट करेंगे।

पूर्ण सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा, टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 प्रतिशत का संयुक्त उद्यम है। विस्तारा का 12 नवम्बर को एयर इंडिया के साथ विलय हो जाएगा।

इसमें कहा गया कि विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) दीपक राजावत कम लागत वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) का पद संभालेंगे और इसके सीईओ आलोक सिंह को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही वह रणनीतिक पहल और परियोजनाओं में एयर इंडिया समूह के सीएफओ संजय शर्मा को सहयोग भी देंगे।

इसके परिणामस्वरूप, एयर इंडिया एक्सप्रेस के वर्तमान सीएफओ विकास अग्रवाल, एयर इंडिया में नई भूमिका में आएंगे।

बयान के अनुसार, विस्तारा में उड़ान परिचालन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हामिश मैक्सवेल ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह के सलाहकार की भूमिका संभाल ली है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers