एयर इंडिया को विमान के अंदरूनी हिस्सों में खुद बदलाव करने के लिए डीजीसीए की मंजूरी मिली

एयर इंडिया को विमान के अंदरूनी हिस्सों में खुद बदलाव करने के लिए डीजीसीए की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 06:28 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) एयर इंडिया को विमान के अंदरूनी हिस्सों में खुद सुधार या बदलाव करने के लिए विमानन नियामक डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपने बेड़े को नया रूप देने और परिचालन का विस्तार करने पर काम कर रही है।

एयरलाइन ने अपने बेड़े में शामिल विमान के अंदरूनी हिस्सों को बेहतर बनाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ सहयोग किया है।

एयर इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एयरलाइन को स्वतंत्र रूप से खुद डिजाइन में बदलाव करने और अपने विमानों के अंदरूनी हिस्सों में संशोधन करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी मिल गई है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय