एयर इंडिया की दिल्ली से वैंकूवर जाने वाली एक और उड़ान देरी से हुई रवाना

एयर इंडिया की दिल्ली से वैंकूवर जाने वाली एक और उड़ान देरी से हुई रवाना

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 09:02 PM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 09:02 PM IST

मुंबई, दो जून (भाषा) एयर इंडिया की वैंकूवर को जाने वाली एक और उड़ान रविवार को तकनीकी खामी के कारण बहुत देरी से रवाना हुई।

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट्स के अनुसार, उड़ान संख्या एआई 185 रविवार तड़के लगभग 5.30 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन यह लगभग नौ घंटे बाद दोपहर 2.50 बजे रवाना हुई।

हाल के दिनों में एयर इंडिया की कुछ बहुत लंबी दूरी की उड़ानों में अत्यधिक देरी हुई है।

इससे पहले, एक जून को एयर इंडिया की दिल्ली से वैंकूवर जाने वाली उड़ान लगभग 22 घंटे की देरी के बाद आज तड़के 3.15 बजे रवाना हुई थी।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दो जून को दिल्ली-वैंकूवर के बीच चलने वाली एआई 185 में तकनीकी समस्या के कारण देरी हुई और वह आज दोपहर रवाना हुई।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एयर इंडिया ने परिचालन व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।’’

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय