नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने शुक्रवार को कहा कि अगले एक साल में भारत की शीर्ष इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता बनना कंपनी का लक्ष्य है।
ताकेउची ने यहां आयोजित ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया के पहले इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा का उत्पादन गुजरात स्थित इसके विनिर्माण संयंत्र में एक-दो महीने में शुरू होगा।
ताकेउची ने कहा, ‘मैं बिक्री आंकड़े के बारे में नहीं बता सकता लेकिन इतना कह सकता हूं कि ईवी के उत्पादन की मात्रा के मामले में हम एक साल के भीतर भारत में अव्वल नंबर की कंपनी बनने का लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं।’
कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा का उत्पादन केवल भारत में किया जाएगा और इसे जापान एवं यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा।
घरेलू बाजार में मॉडल की पेशकश के अवसर पर ताकेउची ने कहा कि कई बाजारों में इस मॉडल की मांग है लिहाजा सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा कि इसे कहां और कैसे शुरू किया जाएगा।
ताकेउची ने कहा कि कंपनी ने गुजरात संयंत्र में ई-विटारा के लिए एक उत्पादन लाइन स्थापित की है, लेकिन क्षमता के बारे में विवरण साझा करने से इनकार कर दिया।
इस बीच, घरेलू बाजार के लिए, मारुति सुजुकी के विपणन और बिक्री प्रमुख पार्थो बनर्जी ने कहा कि ई-विटारा की बिक्री इस वर्ष में शुरू होगी और बुकिंग की तारीख एवं कीमतों की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।
बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि कंपनी मार्च, 2026 तक देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता होगी। उन्होंने कहा कि 2030 तक मारुति सुजुकी के पास छह इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल होंगे।
गुजरात में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में प्रति वर्ष एक लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की क्षमता होगी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण