मुंबई: इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने जानेमाने कारोबारी रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया है।
आईएसीसी ने एक बयान में बताया कि कोविड-19 संकट के कारण टाटा को यह पुरस्कार शुक्रवार को किसी समारोह के बिना एक मुलाकात के दौरान उन्हें दिया गया। टाटा ने टाटा समूह को 2011-12 तक 100 अरब डॉलर की कंपनी बनाया और वह आज भी बेहद प्रभावशाली उद्योगपति, दानदाता और मानवतावादी हैं।
Read More: प्रदेश में आज 27 कोरोना मरीजों की मौत, 1811 नए मरीज आए सामने, 2101 मरीज हुए स्वस्थ
IACC is honoured and privileged to confer the Lifetime Achievement Award upon Mr. Ratan N. Tata for his pioneering role in India-USA Business Relations and Global Leadership. pic.twitter.com/kZBCFsMiAA
— Indo-American Chamber of Commerce (@iaccindia) October 2, 2020