एआई एक्सप्रेस की ‘इकॉनमी क्लास’ सीट पर अधिक ध्यान देने की योजना

एआई एक्सप्रेस की ‘इकॉनमी क्लास’ सीट पर अधिक ध्यान देने की योजना

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 11:48 AM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अप्रैल 2025 से बिजनेस क्लास सीट वाले विमानों का पुन:संयोजन शुरू करने की योजना बनाई है, उसका मकसद ‘इकॉनमी क्लास’ सीट पर अधिक ध्यान देना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विमान कंपनी केवल ‘इकॉनमी क्लास’ सीट वाले, संकीर्ण बॉडी वाले विमानों के परिचालन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने एक अक्टूबर को एआईएक्स कनेक्ट का अपने साथ विलय कर लिया है। विमानन कंपनी के पास करीब 90 विमानों का बेड़ा है और चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक यह संख्या 110 को पार कर सकती है। मौजूदा विमानों में से 30 से अधिक विमान ‘ड्यूल क्लास’ सीट वाले हैं।

विमानन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह अप्रैल से ‘बिजनेस क्लास’ सीट वाले विमानों का पुन:संयोजन शुरू करेगी। विमानन कंपनी केवल ‘इकॉनमी क्लास’ सीट की पेशकश करना चाहती है।

एआई एक्सप्रेस वर्तमान में इकोनॉमी तथा बिजनेस क्लास सीट मुहैया कराती है। इसके बेड़े में करीब 90 विमान..बोइंग 737 एनजी, 737-8 और ए320 फैमिली विमान हैं। चालू वित्त वर्ष के अंत इनकी कुल संख्या 110 के पार पहुंचने की उम्मीद है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस छोटे शहरों और कस्बों को महानगरों से जोड़ने के साथ-साथ नए विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि एयरलाइन छोटे तथा मझोले शहरों और कस्बों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा