एजीसीओ ने भारत के टैफे के साथ मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड समझौता खत्म किया

एजीसीओ ने भारत के टैफे के साथ मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड समझौता खत्म किया

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 03:49 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 03:49 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) अमेरिकी कृषि उपकरण विनिर्माता एजीसीओ कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय ट्रैक्टर विनिर्माता ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) के साथ किए गए समझौतों को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है।

इन समझौतों में मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड लाइसेंस समझौता, भारत, नेपाल और भूटान के लिए वितरक समझौता और भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान के लिए बौद्धिक संपदा लाइसेंस समझौता शामिल हैं।

एजीसीओ ने एक बयान में कहा कि टैफे की ‘अनुचित और अनधिकृत कार्रवाइयों’ ने विभिन्न समझौतों का उल्लंघन किया है, जो कथित तौर पर इन समझौतों को खत्म करने की वजह बनीं।

अमेरिका स्थित कंपनी ने मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड के उपयोग के संबंध में भारत में टैफे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी शुरू की है।

ऐसे में टैफे अब उक्त बाजारों में एजीसीओ के मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड या उत्पादों का इस्तेमाल, वितरण या बिक्री करने के लिए अधिकृत नहीं है।

इन कार्रवाइयों के बावजूद एजीसीओ ने भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत कृषि के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण