रायपुर में प्रीमियम होलसेल एवं रिटेल मार्केट 'RAMA हाई स्ट्रीट' की बुकिंग शुरू, एक जगह पूरी होंगी बिजनेस और मनोरंजन की सभी जरूरतें |

रायपुर में प्रीमियम होलसेल एवं रिटेल मार्केट ‘RAMA हाई स्ट्रीट’ की बुकिंग शुरू, एक जगह पूरी होंगी बिजनेस और मनोरंजन की सभी जरूरतें

After the success of 'Swarnabhoomi' in Raipur, now the booking of 'RAMA High Street' starts, all business and entertainment needs will be fulfilled at one place

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: November 6, 2021 6:35 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भवन निर्माण के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने के बाद नामचीन कंपनियां RAMA GROUP और HIRA GROUP ने अब थोक एवं फुटकर मार्केट हेतु शॉपिंग कॉप्लेक्स के निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। इसी कड़ी में RAMA GROUP और HIRA GROUP ने ‘RAMA HIGH STREET’ नाम से एक नया प्रोजेक्ट लांच किया है। जो कि एक ‘प्रीमियम होलसेल एवं रिटेल मार्केट’ है। जहां शॉपिग दुकानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

READ MORE: इंडिगो शुरू करेगी अहमदाबाद-रांची मार्ग पर उड़ानें
RAMA GROUP ने ‘स्वर्णभूमि’ प्रोजेक्ट के माध्यम से न केवल घर बनाए, बल्कि लक्जरी और स्वास्थ सुविधाओं के साथ लोगों की जीवन शैली को भी बेहतर बनाया है। ‘RAMA HIGH STREET’ में शॉपिंग, बिजनेस और मनोरंजन की सभी जरूरतें एक स्थान पर पूरी होंगी, यहां पर शॉपिंग का एक नया अंदाज देखा जा रहा है।

(सांकेतिक तस्वीरें)

‘RAMA हाईस्ट्रीट’ एक दूरदर्शी बिजनेस हब है, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे भरोसेमंद नामों में शामिल संस्थानों द्वारा तैयार किया गया है। हर प्रकार के व्यवसाय के लिए ‘यूटोपिया’ के रूप में इसकी कल्पना की गई है, यह प्रोजेक्ट बेहतर व्यावसायिक वातावरण देने के लिए सभी सुविधाओं और एक बेजोड़ स्थान की मेजबानी करता है।

(सांकेतिक तस्वीरें)

READ MORE: मुनस्यारी के आलू एवं राजमा उत्पादकों पर दोहरी मार
ग्रुप का मानना है कि ‘अब समय आ गया है कि लोग अपने कार्यस्थलों को भी लक्जरी और आराम दायक बनाएं। ‘RAMA HIGH STREET’ के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अग्रवाल का कहना है कि ‘यह प्रोजेक्ट काम और मनोरंजन का एक मॉडल और मील का पत्थर बनकर कार्यस्थलों को फिर से परिभाषित करने जा रहा है।

READ MORE: गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में बढ़कर 3,072 करोड़ रुपये हुई

 
Flowers