पेट्रोल-डीजल के बाद महंगाई का एक और बड़ा झटका..CNG-PNG की कीमतों में इजाफा.. देखिए नई दरें

पेट्रोल-डीजल के बाद महंगाई का एक और बड़ा झटका..CNG-PNG की कीमतों में इजाफा.. देखिए नई दरें

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 07:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

CNG-PNG price today नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात CNG और PNG (Piped Natural Gas) की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया।

पढ़ें- भाजपा की बड़ी सेंधमारी, VIP के 3 विधायक बीजेपी में शामिल

सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं, PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है।

पढ़ें- घर का किराया नहीं दे पाना अपराध नहीं.. सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

IGL ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी। ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार, 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35।86/SCM होगी। वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36।61/SCM से बढ़कर 37।61/SCM होगी।

पढ़ें- सीएम बनते ही एक्शन में भगवंत मान.. भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके अलावा दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दिल्ली में गुरुवार से 59।01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे।

पढ़ें- भाजपा नेता के घर घुसा गया तेंदुआ.. मच गई अफरा तफरी