किफायती घरों की बिक्री जनवरी-मार्च में नौ प्रतिशत घटी: नाइट फ्रैंक
किफायती घरों की बिक्री जनवरी-मार्च में नौ प्रतिशत घटी: नाइट फ्रैंक
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) इस साल जनवरी-मार्च में देश के आठ प्रमुख शहरों में 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले घरों की बिक्री ऊंची कीमतों, ऊंची ब्याज दरों और कम आपूर्ति के कारण नौ प्रतिशत घटकर 21,010 इकाई रह गई। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चला है कि 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के खंड में भी बिक्री छह प्रतिशत गिरकर 26,832 इकाई रही।
रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च मूल्य वर्ग में बिक्री बाजार की वृद्धि को बढ़ावा दे रही है, लेकिन 50 लाख से एक करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये से कम कीमत की श्रेणियों में सालाना आधार पर क्रमशः छह प्रतिशत और नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल इस तिमाही में घर खरीदारों का ध्यान प्रीमियम श्रेणी पर रहा।
सलाहकार फर्म ने कहा कि उच्च कीमतों और उच्च ब्याज दरों के कारण इस किफायती आवास खंड के खरीदार बाजार से दूर रहे। इसके अलावा घरों की आपूर्ति में सुस्ती ने भी बिक्री की मात्रा को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जनवरी-मार्च की अवधि में प्रीमियम और लक्जरी खंडों में अधिक दिलचस्पी देखी गई। इसके उलट एक-दो करोड़ रुपये की कीमत वाले घरों की बिक्री में दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 22,330 इकाई रही।
इस अवधि में इन शहरों में घरों की कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 88,274 इकाई हो गई।
नाइट फ्रैंक इंडिया ने यह रिपोर्ट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद के बाजारों से हासिल आंकड़ों पर जारी की है।
भाषा प्रेम
प्रेम
प्रेम

Facebook



