एफकॉन्स इन्फ्रा के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत बोली

एफकॉन्स इन्फ्रा के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत बोली

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) शापूरजी पालोनजी समूह की प्रमुख बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पहले दिन शुक्रवार को 10 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए पेश 8,66,19,950 शेयरों के मुकाबले 85,94,016 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 14 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 11 प्रतिशत अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए एक प्रतिशत अभिदान मिला।

एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी के 5,430 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसका मूल्य दायरा 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के निर्गम अलावा प्रवर्तक गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की 4,180 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

वर्तमान में, महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की इकाइयों की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 80 करोड़ रुपये का उपयोग निर्माण उपकरण खरीदने, 320 करोड़ रुपये दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी के लिए, 600 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और शेष राशि सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण