ट्रंप के आने पर आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में और निवेश की तैयारी मेंः कुमार मंगलम

ट्रंप के आने पर आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में और निवेश की तैयारी मेंः कुमार मंगलम

  •  
  • Publish Date - November 10, 2024 / 09:38 PM IST,
    Updated On - November 10, 2024 / 09:38 PM IST

मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने रविवार को कहा कि उनका समूह अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर राष्ट्रपति चुने जाने के बाद वहां पर और निवेश करना चाहता है क्योंकि अतीत में ट्रंप का भारत को लेकर सकारात्मक रुझान रहा है।

बिड़ला ने यहां अपने समूह की तरफ से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के रजत जयंती समारोह में पीटीआई वीडियो सेवा से कहा, ‘हम अमेरिका में और निवेश करने के उत्सुक हैं। ट्रंप के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उनका भारत के प्रति सकारात्मक रुख है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं।’

आदित्य बिड़ला समूह अपने व्यवसायों – नोवेलिस और आदित्य बिड़ला केमिकल्स के माध्यम से अमेरिका में धातु और रसायन क्षेत्र में मजबूत चुनौती पेश करता है।

इस साल जून में समूह ने टेक्सास में एक विनिर्माण और शोध एवं विकास केंद्र में पांच करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी।

उन्होंने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से जुड़ी संभावनाओं पर कहा, ‘इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दी होगा। ट्रंप के साथ पिछले अनुभव को देखें तो वह बहुत सकारात्मक था। वह उद्योग के पक्षधर हैं।’

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

प्रेम