अदार पूनावाला की कंपनी सेरेन करण जौहर की निर्माण कंपनी में 1,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

अदार पूनावाला की कंपनी सेरेन करण जौहर की निर्माण कंपनी में 1,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 11:36 AM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 11:36 AM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला की अगुवाई वाली सेरेन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा, सेरेन प्रोडक्शंस ने निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट (धर्मा) में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौता किया है।

इसके बाद, सेरेन प्रोडक्शंस के पास धर्मा में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि जौहर के पास शेष 50 प्रतिशत स्वामित्व रहेगा।

बयान में कहा गया, ‘‘ पूनावाला के निवेश से धर्मा का मूल्य 2,000 करोड़ रुपये आंका गया है।’’

अदार पूनावाला ने निवेश पर कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले वर्षों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।’’

जौहर ने सेरेन प्रोडक्शंस के निवेश पर कहा, ‘‘ यह साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी पेश करने की क्षमता तथा दूरदर्शी व्यावसायिक रणनीतियों का आदर्श मेल है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका