अदाणी विल्मर के शेयर में सुबह के कारोबार में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट |

अदाणी विल्मर के शेयर में सुबह के कारोबार में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट

अदाणी विल्मर के शेयर में सुबह के कारोबार में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 11:37 AM IST
,
Published Date: January 10, 2025 11:37 am IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) अदाणी विल्मर के शेयर में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीएसई पर शेयर 9.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 292.05 रुपये पर, जबकि एनएसई पर यह 9.69 प्रतिशत फिसलकर 292.10 रुपये पर आ गया।

अदाणी समूह के खुले बाजार में रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी अदाणी विल्मर की 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचकर 7,148 करोड़ रुपये जटाने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई है।

यह कदम समूह की बुनियादी ढांचा कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गैर-प्रमुख कारोबार से बाहर निकलने की रणनीति का हिस्सा है।

समूह ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया था, वह 10 जनवरी को (गैर-खुदरा निवेशकों को) और 13 जनवरी को (खुदरा निवेशकों को) 275 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर कंपनी में 17.54 करोड़ शेयर (13.50 प्रतिशत शेयर) बेचेगा।

समूह ने पिछले महीने अपनी अधिकांश हिस्सेदारी एक संयुक्त उद्यम साझेदार को बेचकर अदाणी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा कर दी थी।

विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड का खाद्य तेल, गेहूं का आटा और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers