अदाणी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़का

अदाणी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़का

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 06:27 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 06:27 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) अदाणी विल्मर के शेयर में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की गिरावट आई। समूह के अदाणी विल्मर की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच 7,148 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा के बाद इसके शेयर टूटे।

बीएसई में शेयर 9.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 291.60 रुपये पर आ गया, जो इसकी निचली सीमा है। एनएसई में भी यह 10 प्रतिशत फिसलकर 291.10 रुपये की निचली सीमा पर पहुंच गया।

इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध अदाणी समूह की सभी 10 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.37 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 3.54 प्रतिशत, अदाणी पावर का 3.18 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 2.91 प्रतिशत लुढ़का।

अदाणी समूह ने खुले बाजार में दैनिक उपयोग का रोजमर्रा का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी अदाणी विल्मर की 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचकर 7,148 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है।

यह कदम समूह की बुनियादी ढांचा कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गैर-प्रमुख कारोबार से बाहर निकलने की रणनीति का हिस्सा है।

समूह ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वह 10 जनवरी को (गैर-खुदरा निवेशकों को) और 13 जनवरी को (खुदरा निवेशकों को) 275 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर कंपनी में 17.54 करोड़ शेयर (13.50 प्रतिशत शेयर) बेचेगा।

अदाणी विल्मर, अदाणी समूह और सिंगापुर स्थित जिंस कारोबारी विल्मर का संयुक्त उद्यम है। समूह ने पिछले महीने अपनी अधिकांश हिस्सेदारी संयुक्त उद्यम साझेदार तथा खुले बाजार में बेचकर अदाणी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की थी।

विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल, गेहूं का आटा और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण