अदाणी टोटल गैस के शेयर में छह प्रतिशत का उछाल

अदाणी टोटल गैस के शेयर में छह प्रतिशत का उछाल

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 05:31 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 05:31 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में सोमवार को छह प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी को अपने कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक ऋणदाताओं से 37.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का वित्तपोषण मिलने के कारण यह तेजी आई।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.02 प्रतिशत बढ़कर 836.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.37 प्रतिशत बढ़कर 854.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.19 प्रतिशत बढ़कर 829.70 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.40 प्रतिशत बढ़कर 855 रुपये पर पहुंच गया था।

बीएसई पर सोमवार को कंपनी के 2.88 लाख शेयरों का और एनएसई पर 61.22 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने शुक्रवार को बताया था कि उसने कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक कर्जदाताओं से 37.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण हासिल किया है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के साथ निष्पादित 37.5 करोड़ डॉलर के पहले वित्तपोषण में प्रतिबद्धताओं को बढ़ाने के लिए ऋणसुविधा के साथ 31.5 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक प्रतिबद्धता शामिल है।’’

प्रारंभिक वित्तपोषण में पांच अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं ने भाग लिया। इनमें बीएनपी पारिबा, डीबीएस बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय