नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी इन्फ्रा ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मांगी है।
अदाणी इन्फ्रा, अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की एक इकाई है।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स के पास सूरत डायमंड बोर्स जैसी औद्योगिक, संस्थागत, आवासीय और लक्जरी परियोजनाएं हैं। पीएसपी प्रोजेक्ट्स के पास सितंबर, 2024 तक 6,546 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था।
सीसीआई के पास सोमवार को दायर किए गए नोटिस के मुताबिक, प्रस्तावित लेनदेन में अधिग्रहणकर्ता (अदाणी इन्फ्रा इंडिया) द्वारा प्रह्लादभाई एस पटेल से लक्षित इकाई (पीएसपी प्रोजेक्ट्स) के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण शामिल है।
प्रस्तावित लेनदेन के मूल्यांकन के लिए सीसीआई के समक्ष पेश अपने आवेदन में अदाणी इन्फ्रा ने कहा कि इस लेनदेन से भारत में किसी भी बाजार/ खंड की बाजार गतिशीलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा या किसी भी संभावित प्रासंगिक बाजार में प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
अदाणी इन्फ्रा ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह अपनी निर्माण क्षमताओं को मजबूत करने के लिए पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 30.07 प्रतिशत हिस्सेदारी 685.36 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स के मौजूदा प्रवर्तकों के पास 60.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रह्लादभाई एस पटेल के पास 47.76 प्रतिशत शेयर हैं, जिनमें से 30.07 प्रतिशत शेयरों को वह बेच रहे हैं।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम