अदाणी समूह 400 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगा |

अदाणी समूह 400 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगा

अदाणी समूह 400 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगा

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 03:42 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 3:42 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि वह 400 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर विमानों के रखरखाव, मरम्मत एवं देखभाल (एमआरओ) सेवा से जुड़ी कंपनी एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगा।

समूह ने बयान में कहा, ‘‘अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एडीएसटीएल) ने देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एमआरओ कंपनी एयर वर्क्स में 85.8 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

एयर वर्क्स की पूरे देश में व्यापक मौजूदगी है। देश के 35 शहरों में फैले परिचालन और 1,300 से अधिक कर्मचारियों वाली एयर वर्क्स को फिक्स्ड-विंग और रोटरी-विंग दोनों तरह के विमानों की ‘सर्विसिंग’ में महारत हासिल है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers