Adani Group stocks fall due to Corona : दुनियाभर में कोरोना के मामलों में जैसे-जैसे तेजी आती जा रही है, इस असर शेयर बाजारों में भारी गिरावट के रूप में दिखने लगा है। महामारी की एक और लहर के डर से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। बीते तीन दिनों से लगातार टूट रहे मार्केट में शुक्रवार को सुनामी देखने को मिली, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बह गए। BSE Sensex कारोबार के अंत में 980 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 60,000 के स्तर के नीचे आ गया।
Covid के नए वेरिएंट BF7 के डर से निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़े असर के चलते भारी बिकवाली का दवाब देखने को मिला। इस बीच दोपहर 2.24 बजे बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 879.12 अंक या 1.45 फीसदी तक गिरकर 60,000 के स्तर के नीचे 59,947.10 पर आ गया। निफ्टी में भी गिरावट समय से साथ बढ़ती गई और इस समय पर एनएसई का इंडेक्स 290.45 अंक या 1.60 फीसदी लुढ़ककर 17,836.90 के लेवल पर पहुंच गया।
दिन का कारोबार खत्म होने के महज 5 मिनट पहले 3.25 बजे पर सेंसेक्स 956.70 अंक या 1.57 फीसदी फिसलकर 59,869.52 के स्तर पर पहुंच गया था। यहां बता दें Sensex अपने ऑल टाइम हाई लेवल से अब तक करीब 4000 अंक फिसल चुका है।
Adani Group stocks fall due to Corona : Stock Market ने सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा फिसलकर खुला था, जबकि निफ्टी ने 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था।
दिन का कारोबार आगे बढ़ने और दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ने की खबरों के चलते ये गिरावट लगतार बढ़ती गई। सुबह 10.27 बजे तक बीएसई का Sensex 654.78 अंक गिरकर 60,171.44 और Nifty 203.95 अंक टूटकर 17,923.40 के लेवल पर पहुंच गया था। कारोबार खत्म होने पर निफ्टी इंडेक्स 320.55 अंक या 1.77 फीसदी टूटकर 17,806.80 के स्तर पर बंद हुआ।