अदाणी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दी

अदाणी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 10:16 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने टोटल एनर्जीज के साथ संयुक्त उद्यम समझौते को मंजूरी दे दी है। संयुक्त उद्यम में दोनों इकाइयों की 50:50 अनुपात में हिस्सेदारी होगी। इसमें फ्रांस की ऊर्जा कंपनी 44.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी, टोटलएनर्जीज और अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी फोर लिमिटेड के बीच पक्के समझौते किये जाएंगे।

समझौते के अनुसार, टोटल एनर्जीज, अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ एक नई 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए, सीधे या अपनी अनुषंगी इकाइयों के माध्यम से लगभग 44.4 करोड़ डॉलर का और निवेश करेगी।

नई संयुक्त उद्यम कंपनी में 1,150 मेगावाट क्षमता होगी। इसमें परिचालन और क्रियान्वयन के तहत सौर संपत्तियां शामिल होंगी।

भाषा रमण अजय

अजय