अदाणी एंटरप्राइजेज क्यूआईपी के जरिये 4,200 करोड़ रुपये जुटाएगी

अदाणी एंटरप्राइजेज क्यूआईपी के जरिये 4,200 करोड़ रुपये जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 10:04 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 10:04 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) निर्गम के जरिये बड़े निवेशकों को 4,200 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचने की मंजूरी दे दी।

क्यूआईपी सूचीबद्ध कंपनियों के लिए बाजार नियामकों के समक्ष वैध कागजी कार्रवाई को पूरा किए बगैर पूंजी जुटाने का एक तरीका है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने क्यूआईपी निर्गम के लिए 3,117.4750 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का आधार मूल्य तय किया है।

यह निर्गम बुधवार से खुल गया है। कंपनी के पास आधार मूल्य पर पांच प्रतिशत तक की छूट देने का विवेकाधिकार है।

कंपनी के निदेशक मंडल की वित्त जुटाने वाली समिति की नौ अक्टूबर को हुई बैठक में प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज को अंतिम रूप दिया गया और उसे स्वीकृति दी गई।

भाषा राजेश

प्रेम

प्रेम