अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये की बिजली पारेषण परियोजना मिली

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये की बिजली पारेषण परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 01:55 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये की बिजली पारेषण परियोजना मिलने की शुक्रवार को घोषणा की।

एईएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह गुजरात के मुंद्रा में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के निर्माण के लिए हरित इलेक्ट्रॉन की आपूर्ति करेगी।

कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मिला यह छठा ठेका है, जिससे इसकी ऑर्डर बुक 57,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

एईएसएल ने शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के तहत परियोजना हासिल की। पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड बोली प्रक्रिया की समन्वयक थी।

भाषा निहारिका

निहारिका