अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सात गीगावाट की खावड़ा पारेषण परियोजना का किया अधिग्रहण

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सात गीगावाट की खावड़ा पारेषण परियोजना का किया अधिग्रहण

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 01:03 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 01:03 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) ने खावड़ा चौथे चरण की पार्ट-ए पारेषण परियोजना के 298 किलोमीटर लंबे विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) का अधिग्रहण किया है।

कंपनी बयान के अनुसार, खावड़ा आईवीए पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (एक एसपीवी) की स्थापना आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) द्वारा खावड़ा आरई पार्क से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा निकालने के लिए की गई थी।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) अगले 24 महीने में गुजरात में बीओओटी (निर्माण, स्वामित्व, संचालन व हस्तांतरण) आधार पर परियोजना शुरू करेगी।

बयान में कहा गया, कंपनी 298 किलोमीटर (596 सीकेएम) पारेषण परियोजना के निर्माण के लिए 4,091 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एईएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कंदर्प पटेल ने कहा, ‘‘ दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के रूप में खावड़ा को ऐसे बिजली निकासी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है जो न केवल विश्व स्तरीय हो, बल्कि जुझारू तथा भविष्य के लिए भी तैयार हो।’’

भाषा निहारिका

निहारिका