नैरोबी, 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने केन्या में 30 वर्षों के लिए प्रमुख बिजली पारेषण लाइनों के निर्माण और संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। केन्या के ऊर्जा विभाग के मंत्रिमंडलीय सचिव ओपियो वैन्डायी ने यह जानकारी दी।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने केन्या इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (केट्राको) के साथ एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए।
वैन्डायी ने बयान में कहा, “यह समझौता समूचे केन्या में प्रमुख बिजली पारेषण लाइनों और उपकेंद्रों के विकास, वित्तपोषण, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए एक परिवर्तनकारी पहल की शुरुआत है।’
केन्या में लगातार बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है और अदाणी को दी गई इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश के पारेषण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना है ताकि विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा, “इस ढांचागत विकास के तहत परियोजना कंपनी (एईएसएल) ऋण और इक्विटी के रूप में सभी वित्तपोषण जुटाएगी, जिसे परियोजना समझौते की 30 साल की अवधि में चुकाया जाएगा।’
भाषा अजय अनुराग प्रेम
प्रेम