कंपनी कानून के तहत बायजू के खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई अभी जारी: कॉरपोरेट मंत्रालय

कंपनी कानून के तहत बायजू के खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई अभी जारी: कॉरपोरेट मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 09:23 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 09:23 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कंपनी कानून के तहत शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई ‘अब भी जारी है’ और फिलहाल इस मामले में अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है।

मंत्रालय ने पिछले साल शिक्षा प्रौद्योगिक कंपनी में विभिन्न घटनाक्रमों के मद्देनजर बायजू के बही-खातों के निरीक्षण का आदेश दिया था। इन घटनाक्रमों में एक ऑडिटर का इस्तीफा भी शामिल था।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बायजू के मामले में चल रही जांच में कंपनी को वित्तीय धोखाधड़ी से बरी करने की खबर ‘तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक’ हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत मंत्रालय की तरफ से शुरू की गई कार्रवाई अभी जारी है और इस स्तर पर इस मामले में कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए।’’

मंत्रालय ने जुलाई, 2023 में हैदराबाद में क्षेत्रीय निदेशक के कार्यालय को बेंगलुरु में पंजीकृत बायजू ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लि. की जांच करने के लिए कहा था।

भाषा रमण अजय

अजय