एसीएमई सन पावर को आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का सावधि ऋण मिला |

एसीएमई सन पावर को आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का सावधि ऋण मिला

एसीएमई सन पावर को आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का सावधि ऋण मिला

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 04:36 PM IST, Published Date : November 17, 2024/4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसीएमई सन पावर ने सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड से 3,753 करोड़ रुपये का सावधि ऋण हासिल किया है।

एसजेवीएन के सहयोग से 320 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के विकास और निर्माण के लिए यह ऋण मिला है।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसीएमई सन पावर ने राजस्थान और गुजरात में एफडीआरई परियोजनाओं के लिए आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का ऋण हासिल किया है।

एफडीआरई संयंत्र चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं, जिससे बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को उनके नवीकरणीय खरीद दायित्वों और ऊर्जा भंडारण दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)