नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) अक्षय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर (एसीएमई सोलर) होल्डिंग्स लिमिटेड ने 2,900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 275-289 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी का आईपीओ छह नवंबर को खुलेगा और आठ नवंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
गुरुग्राम स्थित कंपनी का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयर और एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस द्वारा 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए निर्गम से हासिल 1,795 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए करने का है। इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी रखा जाएगा।
कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खंड को सौर ऊर्जा परियोजनाओं से विविधीकृत तथा विस्तारित किया है। अब वह भारत में एक एकीकृत अक्षय ऊर्जा कंपनी बन गई है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आंध्र प्रदेश ने 1.82 लाख करोड़ रुपये के निवेश की…
12 hours agoसरकार ने सोडा ऐश पर न्यूनतम आयात मूल्य लगाया
12 hours ago