नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) अक्षय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के दूसरे दिन तक 70 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, एक्मे सोलर के आईपीओ को 5,82,03,223 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,05,69,939 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.04 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा 56 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 31 प्रतिशत अभिदान मिला।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 1,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ आठ नवंबर को बंद होगा।
गुरुग्राम स्थित कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस द्वारा 505 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए निर्गम से प्राप्त 1,795 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए करने का है। इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय