एक्मे फिनट्रेड ने एंकर निवेशकों से 38 करोड़ रुपये जुटाए, आईपीओ 19 जून को खुलेगा |

एक्मे फिनट्रेड ने एंकर निवेशकों से 38 करोड़ रुपये जुटाए, आईपीओ 19 जून को खुलेगा

एक्मे फिनट्रेड ने एंकर निवेशकों से 38 करोड़ रुपये जुटाए, आईपीओ 19 जून को खुलेगा

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 08:59 PM IST, Published Date : June 18, 2024/8:59 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अपना सार्वजनिक निर्गम खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से लगभग 38 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर डाले गए एक परिपत्र के अनुसार जिन एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं, उनमें 3 सिग्मा ग्लोबल फंड, जील ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड, एसबी ऑपर्च्युनिटीज फंड-1 और विकास इंडिया ईआईएफ फंड-1 शामिल हैं।

उदयपुर स्थित कंपनी ने एंकर निवेशकों को 120 रुपये प्रति शेयर की दर से 31.35 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इसकी कुल राशि 37.62 करोड़ रुपये है।

कंपनी के 132 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश शामिल है।

आईपीओ में बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर है। निर्गम 19 जून को खुलेगा और 21 जून को बंद होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers