नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) वैश्विक उद्यम पूंजी कंपनी एक्सेल ने कृत्रिम मेधा (एआई), उपभोक्ता, वित्तीय प्रौद्योगिकी तथा विनिर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अगली पीढ़ी के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 65 करोड़ डॉलर का प्रारंभिक कोष जुटाया है।
एक्सेल अपनी 80 प्रतिशत खंड कंपनियों में पहला संस्थागत निवेशक है। इसकी प्रमुख कंपनियों में ब्लैकबक, ब्लूस्टोन, कल्ट.फिट, फ्लिपकार्ट, फ्रेशवर्क्स, स्विगी, अर्बन कंपनी और जेटवर्क शामिल हैं।
कंपनी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ अग्रणी वैश्विक उद्यम पूंजी कंपनी एक्सेल ने आज घोषणा की कि उसने भारत तथा दक्षिण पूर्व एशिया में साहसी संस्थापकों को समर्थन देने के लिए 65 करोड़ अमेरिकी डॉलर का प्रारंभिक स्तर का कोष जुटाया है।’’
एक्सेल के साझेदार प्रयांक स्वरूप ने कहा, ‘‘ भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। अगले दशक में हम अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कहीं अधिक वृद्धि देखेने को तैयार हैं…भारतीय संस्थापकों के लिए बड़े पैमाने पर प्रभाव डालने वाले व्यवसायों का निर्माण और विस्तार करने के अवसर का सतही क्षेत्र में काफी व्यापक है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका