एसीसी ने दिसंबर तिमाही में 1,091.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

एसीसी ने दिसंबर तिमाही में 1,091.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 03:46 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड ने दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,091.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

एसीसी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 537.67 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। एसीसी अब अदाणी सीमेंट का हिस्सा है।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5,207.3 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,855.22 करोड़ रुपये था।

गौरतलब है कि एसीसी के नतीजों की पिछले परिणामों से तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि कंपनी ने इस दौरान एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स (एसीसीपीएल) की बाकी 55 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ही अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स का अधिग्रहण किया।

एसीसी ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन बिक्री वृद्धि, लागत अनुकूलन और बेहतर दक्षता मापदंडों के दम पर आया है।’’

नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे उच्च बिक्री, लागत अनुकूलन और बढ़ी हुई दक्षता के जरिये वृद्धि पर रणनीतिक जोर को दर्शाते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय