नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) एनएलसी इंडिया लि., एसीसी लि. और जेएसडब्ल्यू एनर्जी उत्कल लि. समेत पांच कंपनियों ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के दसवें दौर के पहले दिन पांच खदानें हासिल की हैं।
एसीसी लि. ने मध्य प्रदेश में एक कोयला खदान हासिल की, एनएलसी इंडिया और जेएसडब्ल्यू एनर्जी उत्कल लि. ने ओडिशा में एक-एक ब्लॉक के लिए सफल बोली लगायी।।
कोयला ब्लॉक हासिल करने वाली दो अन्य कंपनियां माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लि. और श्रीजी नुरावी कोल माइनिंग एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लि. हैं।
नीलामी के दसवें दौर में कुल नौ ब्लॉक बिक्री के लिए रखे गए हैं।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा ‘‘पहले दिन पांच कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया।’’
पांच कोयला खदानों में से एक की पूरी तरह से जबकि चार की आंशिक रूप से खोज की गई है। इन पांच कोयला खदानों में कुल भूवैज्ञानिक भंडार 263.08 करोड़ टन है।
सरकार ने 21 जून को दसवें दौर के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की। बोलियों के मूल्यांकन के बाद, नौ खदानों के लिए ई-नीलामी 21 नवंबर से शुरू हुई।’
बयान के अनुसार, परिचालन शुरू होने पर इन पांच खदानों से 1,106.91 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इन खदानों से 1,800 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होगा और 16,224 लोगों को रोजगार मिलेगा।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)