अगले साल तक क्विक कॉमर्स में करीब 5.5 लाख लोग होंगे कार्यरतः रिपोर्ट

अगले साल तक क्विक कॉमर्स में करीब 5.5 लाख लोग होंगे कार्यरतः रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 09:05 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 09:05 PM IST

मुंबई, 12 मार्च (भाषा) घरेलू उपभोग के उत्पादों की त्वरित आपूर्ति करने वाले क्विक कॉमर्स क्षेत्र में कार्यरत लोगों की संख्या अगले साल पांच से 5.5 लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है। बुधवार को एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई।

टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजी से बढ़ रहे क्विक कॉमर्स क्षेत्र का आकार पांच अरब डॉलर तक पहुंच जाने की संभावना है।

रिपोर्ट कहती है कि फिलहाल क्विक कॉमर्स क्षेत्र में 2.5-तीन लाख आपूर्ति साझेदार और 70,000-75,000 कर्मचारी स्टोर एवं गोदामों में कार्यरत हैं।

क्विक-कॉमर्स कंपनियों का मतलब 10-15 मिनट के भीतर सामान की त्वरित आपूर्ति करने वाले मंचों से है।

टीमलीज सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख बालसुब्रमण्यम ए ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत का क्विक-कॉमर्स क्षेत्र अभूतपूर्व रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसके बाजार का आकार सालाना 10-15 प्रतिशत की दर से बढ़कर वर्ष 2025 तक पांच अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।’’

उन्होंने कहा कि विस्तार के इस दौर में इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। अगले एक साल में इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों की कुल संख्या पांच लाख से 5.5 लाख तक हो जाएगी।

भाषा प्रेम अजय प्रेम

अजय