एबीबी इंडिया का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ्र 21 प्रतिशत बढ़कर 440 करोड़ रुपये पर

एबीबी इंडिया का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ्र 21 प्रतिशत बढ़कर 440 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 08:09 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) एबीबी इंडिया ने सोमवार को बताया कि सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 440 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 362 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 2,846.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,005.05 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने बयान में कहा, ‘‘हमने लगातार एक और तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हमारे हितधारकों के लिए संतुलित और लाभदायक वृद्धि हुई और हमारे ग्राहकों के साथ जुड़ाव गहरा हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी को परिवहन, धातु और डेटा सेंटर जैसे नए क्षेत्रों से बड़े ऑर्डर मिले हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय