नई दिल्ली: Aaj Sone ka Bhav Kya Hai हाल ही में 23 जुलाई को मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया है। बजट में सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की। जिसके बाद देश में गहनों के दामों में लगातार गिरावट आ रही है। इस सप्ताह MCX पर सोने की कीमत में 4804 रुपए की गिरावट देखी गई। वहीं चांदी में 8275 रुपए की गिरावट की गिरावट आई है।
Aaj Sone ka Bhav Kya Hai जिसके बाद अब सोने की कीमत 68186 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं चांदी 81371 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है माना जा रहा है कि ड्यूटी कट के कारण कीमत गोल्ड के प्रति निवेशकों में आकर्षण और बढ़ेगा।
बात करें दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपए की मजबूती के साथ 70700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 400 रुपए मजबूत होकर 84400 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। इससे पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में यानी 19 जुलाई को सर्राफा बाजार में सोना 73273 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 89300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव इस हफ्ते 6813 रुपए प्रति ग्राम रहा। 22 कैरेट का भाव 6650 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6064 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5519 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4394 रुपए प्रति ग्राम रहा। 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 81271 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
भारत में 2025 में भी जारी रहेगा एफडीआई प्रवाह
3 hours ago