इस्लामाबाद: Gold became cheaper by Rs 200 across the country आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है।
Gold became cheaper by Rs 200 across the country आपको बता दें कि सोने के दामों में 200 रुपए की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद सोने की कीमत 260,000 पर आ गई है। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (एपीजीजेएसए) ने कहा कि 10 ग्राम सोने में 172 रुपये की गिरावट के बाद 222,908 रुपये की कीमत पर बेचा गया।
इससे पहले शनिवार को सोने की कीमत 2,500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 260,200 रुपये पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट आई। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि दिन के दौरान 5 डॉलर की गिरावट के बाद सोने की कीमत 2,502 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। दूसरी तरफ, चांदी की कीमत भी 2,950 रुपये प्रति तोला पर अपरिवर्तित रही।
रुपया छह पैसे टूटकर 85.74 प्रति डॉलर पर
1 hour agoएक्जिम बैंक ने विदेश से एक अरब डॉलर जुटाए
1 hour ago