Aaj ka Sone ka bhav Latest Update: Gold became cheaper by Rs 200 across the country

Aaj ka Sone ka bhav Latest Update: गहने खरीदने का शानदार मौका, आज इतना रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी गिरावट!

Aaj ka Sone ka bhav Latest Update: गहने खरीदने का शानदार मौका, आज इतना रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी गिरावट

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2024 / 11:14 AM IST
,
Published Date: August 20, 2024 11:14 am IST

इस्लामाबाद: Gold became cheaper by Rs 200 across the country आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है।

Read More: ISKCON Temple Raipur: पूरी हुई श्री राधारास बिहारी इस्कॉन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा.. सांसद बृजमोहन ने कहा ‘इस्कॉन मंदिर ही नहीं, चरित्र का निर्माण भी करता है’

Gold became cheaper by Rs 200 across the country आपको बता दें कि सोने के दामों में 200 रुपए की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद सोने की कीमत 260,000 पर आ गई है। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (एपीजीजेएसए) ने कहा कि 10 ग्राम सोने में 172 रुपये की गिरावट के बाद 222,908 रुपये की कीमत पर बेचा गया।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज का दिन इन राशियों के होगा बेहद ही खास, जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा 

इससे पहले शनिवार को सोने की कीमत 2,500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 260,200 रुपये पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट आई। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि दिन के दौरान 5 डॉलर की गिरावट के बाद सोने की कीमत 2,502 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। दूसरी तरफ, चांदी की कीमत भी 2,950 रुपये प्रति तोला पर अपरिवर्तित रही।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers