नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) किफायती घरों को सेवाएं देने वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसकी प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 25,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।
आधार हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋषि आनंद ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने पहली छमाही को 22,817 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2023 को 18,885 करोड़ रुपये से) के एयूएम के साथ बंद किया। एयूएम 23-24 प्रतिशत की वृद्धि दर के हिसाब से मार्च 2025 के अंत तक बढ़कर 25,000-26,000 करोड़ रुपये हो जाना चाहिए।’’
निम्न आय वर्ग के आवास खंड पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा औसत टिकट आकार 10 लाख रुपये है, तथा औसत ऋण-से-मूल्य अनुपात 59 प्रतिशत है, जो हमारे पोर्टफोलियो के 56 प्रतिशत वेतनभोगी ग्राहक खंड को पूरा करता है।”
पहली छमाही में लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 428 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 344 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा, ‘हमने सकल एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) में 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.29 प्रतिशत पर बही की गुणवत्ता को सफलतापूर्वक बनाए रखा है, जबकि संग्रह दक्षता 99 प्रतिशत है।’
भाषा अनुराग
अनुराग