Aadhar Card ko Online Update kaise Kare

10 साल पुराना है आपका भी आधार कार्ड? तो फटाफट कराएं अपडेट, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में

दस साल पहले आधार बनवाने वाले लोग अपने दस्तावेजों को अद्यतन कराएंः यूआईडीएआई

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2022 / 01:00 PM IST
Published Date: December 25, 2022 12:41 pm IST

नयी दिल्ली: Aadhar Card ko Online Update kaise Kare भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा है कि 10 साल पहले विशिष्ट पहचान क्रमांक पाने वाले और इस दौरान कभी भी अपने दस्तावेजों को संशोधित नहीं कराने वाले निवासियों को अपनी नवीनतम जानकारी अद्यतन करानी चाहिए।

Read More: flight funny announcement viral video: विमान उड़ाने से पहले पायलेट ने की गजब अनाउंसमेंट, यात्रियों का हस हस के हो गया बुरा हाल … वीडियो वायरल

Aadhar Card ko Online Update kaise Kare यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा है कि आधार धारक सहायक दस्तावेजों (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) को ‘माय आधार पोर्टल’ के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से अद्यतन कर सकते हैं। इसके अलावा वे चाहें तो आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन ढंग से भी अपनी विशिष्ट पहचान की सूचनाओं को संशोधित करा सकते हैं।

Read More: अचानक बढ़ी मारुती की इस प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड, कीमत और फीचर्स देख खुद को नहीं रोक पाएंगे आप

बयान में कहा गया, ”जिन निवासियों ने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद इन वर्षों में कभी भी उसे अपडेट नहीं किया है, ऐसे आधार धारकों को अपने दस्तावेजों को अपडेट करना चाहिए।”

Read More: India news today in hindi 25 December Live: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के मामले में को-स्टार शीजान खान कोर्ट में पेश

पिछले एक दशक में आधार संख्या भारत में निवासियों की पहचान के लिए एक स्वीकृत प्रमाण के तौर पर उभरी है। केंद्र सरकार की तरफ से संचालित 319 योजनाओं सहित कुल 1,100 से अधिक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में आधार को पहचान के रूप में स्वीकार किया जाता है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक