Aadhaar Card Free Update Deadline: देश के नागरिक होने के तौर पर आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। इसका इस्तेमाल एक तरह से पहचान पत्र के रूप में ही होता है। कई सारे काम को आधार के बिना नहीं किया जा सकता है। प्राइवेट से लेकर सरकारी काम हो या किसी योजना का लाभ उठाना हो, स्कूल या कॉलेज में दाखिला करना हो या फिर बैंक से संबंधित कोई काम निपटाना हो आदि के लिए आधार एक जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में आधार से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आई है।
दरअसल, आज के समय में आधार कार्ड का अपडेट होना बेहद जरूरी है। हर 10 साल के बाद आधार अपडेट करने के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार सरकार की ओर से भी कहा जा रहा है। ऐेसे में नि:शुल्क आधार कार्ड अपडेट करने की समय सीमा को अब 14 सितंबर, 2024 कर दिया गया है। यहां तक कि आधार अपडेट के लिए फ्री सुविधा भी प्रदान की जा रही है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो वे अब घर बैठे ही फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।
बता दें कि, UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की ये सुविधा सिर्फ ऑनलाइन प्रोसेस पर उपलब्ध है। इस काम को करने के लिए आपको आइडेंटिटी प्रूफ और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। लेकिन अगर आधार यूजर्स इस काम को कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC से कराएंगे तो उन्हें 50 रुपए चार्ज देना होगा। वहीं अगर आखिरी डेट निकलने के बाद आप इस काम को ऑनलाइन करेंगे, तो भी आपको इसके लिए 50 रुपए शुल्क देना होगा।
Aadhaar Card Free Update Deadline: अगर किसी को आधार कार्ड से अपने घर का पता, फोन नंबर, नाम, ईमेल आईडी अपडेट करना है तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। जैसे किसी को अपने घर का पता अपडेट करना हो तो वे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां लॉगिन करें और होम पेज पर दिख रहे आधार अपडेट के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए आधार से लिंक्ड फोन नंबर एंटर करें। अब एड्रेस चेंज करने के लिए संबंधित दस्तावेज को सबमिट करें। इसके बाद आगे के प्रोसेस में पूछी गई जानकारियां भरें और फिर आगे बढ़ते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आधार कार्ड से घर का पता अपडेट हो जाएगा। आप डाउनलोड के ऑप्शन में जाकर अपडेटेड आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।
खबर अदाणी अधिग्रहण
59 mins ago