Google ने भारत में एक दर्जन से ज्यादा डोमेन और वेबसाइटों पर लगाई पाबंदी, जाने क्या है पूरा मामला

Google ने भारत में एक दर्जन से ज्यादा डोमेन और वेबसाइटों पर लगाई पाबंदी! a dozen domains and websites ban in india

  •  
  • Publish Date - July 3, 2022 / 02:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नईदिल्ली: websites banned in india: अमेरिकी तकनीकी दिग्गज गूगल के खतरा विश्लेषण समूह ने भारत से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा डोमेन और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया दिया है। इनका उपयोग हैक-फॉर-हायर समूहों द्वारा दुनिया भर के इस्तेमाल करने वालों को टारगेट करके अटैक किया जा रहा था।

Read More: पत्नी को अश्लील फिल्म दिखाता है दरोगा! सौतेली बेटियों से पूरी करता है हवस, पीड़िता ने उच्च न्यायालय में लगाई मदद की गुहार

websites ban in india: यूजर्स को इसके बारे में जानकारी देने के लिए एक ब्लॉक पोस्ट पब्लिश किया है। जिसमें उन्होंने ने प्रतिबंधित डोमेन लिंक को लिस्ट किया है। ये वेबसाइटों या ऐप्स के लिए नकली लॉगिन पेज के रूप में प्रदर्शित होकर यूजर्स के पीसी/लैपटॉप में जासूसी टूल इंजेक्ट करते थे।

Read More: नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर धमकी देने वाले निकले प्रेमी-प्रेमिका, पूछताछ में बताई ये बड़ी वजह

websites ban in india: ब्लॉक में बताया गया ​है कि यूजर्स और गूगल को इन खतरों से बचाने के लिए हमने खतरों की एक सीरीज पर विश्लेषण प्रकाशित किया है। हम हैक फॉर हायर कहे जाने वाले उन लोगों की जानकारी दे रहे हैं, जिनका ध्यान आपके खातों की जानकारी निकालने और डाटा को सेवा के रूप में बेचने पर है।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें