8th Pay Commission Salary Calculator: 8वां वेतन आयोग लागू होते ही इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशनधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले

8th Pay Commission Salary Calculator: 8वां वेतन आयोग लागू होते ही इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशनधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 09:10 AM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 09:10 AM IST

नई दिल्ली: 8th Pay Commission Salary Calculator  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी। इस कदम से केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।

Read More: Mohan Cabinat Meeting : 24 जनवरी को महेश्वर में होगी मोहन कैबिनेट, बैठक से पहले सीएम मंत्रियों के साथ करेंगे मां नर्मदा का पूजन

आठवां वेतन आयोग कब लागू होगा?

8th Pay Commission Salary Calculator  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द की जाएगी।’’ गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था और इसकी सिफारिशें एक जनवरी, 2016 से लागू हुई थीं। इसकी अवधि 2026 में समाप्त हो रही है।

मंत्री ने कहा कि 2025 में नये वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू होने से यह सुनिश्चित होगा कि सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल पूरा होने से पहले इसकी सिफारिशें प्राप्त हो जाएं और उसकी समीक्षा की जा सके। वेतन आयोग सरकार को सिफारिशें देने से पहले केंद्र और राज्य सरकारों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ व्यापक परामर्श करता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन संरचना, लाभ और भत्ते तय करने में वेतन आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकारों के स्वामित्व में आने वाली ज्यादातर इकाइयां आयोग की सिफारिशों को लागू करती हैं।

Read More: MahaKumbh 2025: महाकुंभ में स्टॉल लगाकर ऐसा काम कर रहे थे युवक-युवती, देखकर भड़के नागा संन्यासी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

65 लाख पेंशनधारकों को होगा फायदा

सूत्रों ने बताया कि इस कदम से रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों सहित केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मियों को लाभ होगा। साथ ही लगभग 65 लाख पेंशनधारकों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी। इससे अकेले दिल्ली में लगभग चार लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। इनमें रक्षा और दिल्ली सरकार के कर्मचारी शामिल हैं। दिल्ली में पांच फरवरी, 2025 को विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों ने कहा कि आमतौर पर, दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के वेतन में केंद्रीय वेतन आयोग के साथ वृद्धि होती है।

इससे सरकारी कर्मचारियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ उपभोग और आर्थिक वृद्धि को महत्वपूर्ण गति मिलेगी। सातवें वेतन आयोग के तहत वित्त वर्ष 2016-17 में खर्च में एक लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। आमतौर पर, हर 10 साल में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन को संशोधित करने के लिए वेतन आयोग का गठन करती है। 1947 के बाद से सात वेतन आयोग का गठन किया गया है। वेतन आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई की भरपाई के उद्देश्य से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन के फार्मूले की भी सिफारिश करता है। राज्य सरकारें भी केंद्रीय वेतन आयोग की तर्ज पर अपने कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करती हैं।

Read More: Petrol Diesel Price News Today : 2.60 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के रेट भी पहुंचा आसमान तक, लोग बोले- ​कब आएंगे अच्छे दिन?

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि 8वां वेतन आयोग फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 करने का प्रस्ताव रख सकता है। इससे न्यूनतम मूल वेतन 51,480 रुपए हो जाने की संभावना है। इस तरह के कदम से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ सकती है। इससे उपभोक्ता खर्च भी बढ़ सकता है। 2014 में गठित और 2016 में लागू 7वें वेतन आयोग ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए। इसने वेतन बैंड को सरल वेतन मैट्रिक्स से बदल दिया। न्यूनतम मासिक वेतन 18,000 रुपए कर दिया गया। शीर्ष सरकारी अधिकारियों के लिए अधिकतम मासिक वेतन 2.5 लाख रुपए तय हुआ। इसने फिटमेंट फैक्टर को भी 2.57 तक बढ़ा दिया, जिससे मूल वेतन में अच्छी बढ़ोतरी हुई। फिटमेंट फैक्टर एक मल्‍टीपल है जिसका इस्‍तेमाल वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के संशोधित मूल वेतन कैलकुलेशन के लिए किया जाता है।

ध्‍यान रहे कि यहां सिर्फ बेसिक सैलरी में होने वाली बढ़ोतरी के बारे में बताया गया है। कर्मचारियों को मिलने कुल सैलरी में बेसिक के अलावा महंगाई भत्ता और तमाम तरह के अन्‍य अलाउंस भी जुड़े होते हैं। यह सब मिलाकर ही कर्मचारी की सैलरी तय की जाती है। इसका मतलब हुआ कि कर्मचारी के हाथ में आने वाली सैलरी उसकी बेसिक सैलरी से कहीं ज्‍यादा होती है।

Read More: CG me Ghumne ki Jagah: मन को मोह लेगा छत्तीसगढ़ का ये जलप्रपात, यहां पत्थरों के बीच से बहता है झरना, नजारा देख आपका भी मन हो जाएगा गदगद 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

"आठवां वेतन आयोग कब लागू होगा?"

आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होने की संभावना है। सरकार ने 2025 में इसकी प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।

"फिटमेंट फैक्टर" क्या है और यह सैलरी में कैसे बदलाव करेगा?

फिटमेंट फैक्टर वह गुणांक है जिसका उपयोग सैलरी को बढ़ाने के लिए किया जाता है। 8वें वेतन आयोग में इसे 2.57 से बढ़ाकर 2.86 करने का प्रस्ताव है। इससे न्यूनतम मूल वेतन ₹51,480 हो सकता है।

आठवें वेतन आयोग का "सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों" पर क्या असर पड़ेगा?

इससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। उनकी सैलरी और पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

"सातवें वेतन आयोग" की तुलना में आठवां वेतन आयोग कैसे अलग होगा?

सातवें वेतन आयोग ने फिटमेंट फैक्टर को 2.57 रखा था और न्यूनतम वेतन ₹18,000 किया था। आठवां वेतन आयोग इससे अधिक फिटमेंट फैक्टर और बेहतर वेतन संरचना प्रदान करेगा।

"आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों" से आर्थिक विकास पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

सिफारिशें लागू होने से कर्मचारियों की खर्च क्षमता बढ़ेगी, जिससे उपभोग में वृद्धि होगी। यह अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।