नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए गुवाहाटी में रेल रैक से 840 टन प्याज पहुंचाया गया है।
एक सरकारी बयान में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा, ‘‘थोक आपूर्ति की गति को बनाए रखा गया है और रेल रैक द्वारा 840 टन प्याज की खेप पांच नवंबर, 2024 को गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर पहुंच गई है।’’
एनसीसीएफ (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ) द्वारा असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न जिलों में प्याज वितरित किया जा रहा है।
बयान में कहा गया, ‘‘इससे पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी और उपभोक्ताओं को यह बहुत ही उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।’’
अधिक लागत प्रभावी और कुशल आपूर्ति के लिए इस साल पहली बार नासिक से दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे प्रमुख स्थलों तक प्याज का रेल रैक द्वारा थोक परिवहन किया गया है। 18 अक्टूबर को नासिक से कांदा एक्सप्रेस द्वारा 1,600 टन प्याज भेजा गया और 20 अक्टूबर, 2024 को यह दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पर पहुंचा।
इसके अलावा, 23 अक्टूबर को नासिक से रेल रैक द्वारा 840 टन प्याज भेजा गया था, जो 26 अक्टूबर, 2024 को चेन्नई पहुंचा। 30 अक्टूबर, 2024 को रेल रैक द्वारा दिल्ली में 840 टन प्याज की खेप पहुंची।
30 अक्टूबर, 2024 को असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में निपटान के लिए 840 टन का एक और रेल रैक गुवाहाटी भेजा गया।
उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा, ‘‘प्रमुख मंडियों में प्याज की थोक आपूर्ति से उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को कम करने में मदद मिली है।’’
सरकार ने इस वर्ष मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए 4.7 लाख टन रबी प्याज खरीदा था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय