7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को फेस्टिव सीजन से पहले एक और खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की संभावना है, केंद्र सरकार ने हाल में डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी घोषणा की थी, अब इनके महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का और इजाफा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : पीड़ित पति ने महिला थाने में लगाई न्याय की गुहार, बोला- शादी के 3 महीने बाद बीवी ने बच्चे को दिया जन्म
7th Pay Commission : जुलाई 2021 का डीए अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें : आरएफके के हत्यारे को बोर्ड ने बताया बदला हुआ इंसान, 15 वर्षों बाद की मंजूर की पैरोल
पिछले साल के मुकाबले कुल डीए 11 फीसदी बढ़ चुका है, सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है, अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।
कर्मचारी की बेसिक सैलरी यदि 56900 रुपए है तो नये महंगाई भत्ते यानी 31 फीसदी के तहत 17639 रुपए महीने भत्ता मिलेगा जबकि 28 फीसदी की दर से 15932 रुपये/महीना होगा यानी कुल 1707 रुपये महंगाई बढ़ेगा, यानी सैलरी में कुल इजाफा सालाना 20484 रुपये होगा।
Tomato price today: 14 से 20 रुपये किलो तक कम…
14 hours agoसीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स…
14 hours agoकिताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
16 hours ago