नई दिल्ली। sarkari karmchariyo ke vetan me hoga ijafa केंद्र सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। दरअसल, वित्त वर्ष 2023—24 का बजट पेश होने वाला है। इसके लिए महज 15 दिन ही बचे हुए है। नौकरीपेशा से लेकर किसानों तक, आम आदमी से लेकर बिजनेसमैन सभी को ये उम्मीद है कि चुनाव के पहले आखिरी पूर्ण बजट होने के कारण सरकार इस बार जरूर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर इस बजट से केंद्रीय कर्मचारियों को भी खुशखबरी मिल सकती है।
Read More: अमेरिका में फिर खूनी तांडव, 6 माह के नवजात समेत 6 की मौत…
sarkari karmchariyo ke vetan me hoga ijafa मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री की तरफ से इस बार के बजट में फिटमेंट फैक्टर को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है। कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा। इस तरह महीने में 8 हजार रुपये और सालाना 96 हजार रुपये बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी।
आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का बड़ा रोल होता है। पिछले दिनों सूत्रों का दावा था कि सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फिटमेंट फैक्टर से जुड़ा ड्राफ्ट तैयार करने की तैयारी कर रही है। ड्राफ्ट में फिटमेंट फैक्टर के रिवीजन पर बात बनने की उम्मीद है। कर्मचारियों की तरफ से लंबे समय से 2.57 से बढ़ाकर फिटमेंट फैक्टर 3.68 गुना किये जाने की मांग की जा रही है।