7th Pay Commission Pay Matrix: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, बजट से पहले मिली बड़ी सौगात

7th Pay Commission Pay Matrix: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, बजट से पहले मिली बड़ी सौगात

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 11:25 AM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 12:27 PM IST

कोलकाता: 7th Pay Commission Pay Matrix लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 10 से 14 प्रतिशत हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मई महीने से लागू किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले जनवरी माह से 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

Read More: CG Budget 2024 Today LIVE Update: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री OP चौधरी पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, जानें पल-पल का अपडेट 

7th Pay Commission Pay Matrix गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे लिए डीए अनिवार्य नहीं, बल्कि वैकल्पिक है। कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए हम यह बढ़ोतरी कर रहे हैं। बहरहाल, राज्य सरकार के ताजा फैसले से सभी 14 लाख कर्मचारियों, सभी स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, सभी सरकारी उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनभोगियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।

Read More: Today horoscope, Aaj ka rashifal: कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन, इन राशियों की बदलेगी किस्मत..पढ़ें

बता दें कि पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए सामाजिक कल्याण और रोजगार के लिए कई नीतियों का ऐलान किया। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3,66,166 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें लक्ष्मी भंडार योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए मासिक वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1,200 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस योजना के तहत अन्य श्रेणियों के लिए वित्तीय मदद को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री ने कहा, ”केंद्र ने पश्चिम बंगाल की वित्तीय नाकेबंदी कर दी है। लेकिन हम झुकेंगे नहीं। केंद्र सरकार पर राज्य का लगभग 1.18 लाख करोड़ रुपए बकाया है।”

Read More: Heart Attack Death: बैडमिंटन खेलते हुए जज को आया हार्ट अटैक, मौत.. यहां पदस्थ थे अपर सत्र न्यायधीश

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp