देश भर के केंद्रीय कर्मचारियों को आने वाली एक जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलने लगेगा, जिससे उनके पे-मैट्रिक्स में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, यानी उनकी सैलरी में काफी इजाफा होगा, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को अपने DA एरियर को लेकर चिंता भी है, क्योंकि इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। इधर JCM की नेशनल काउंसिल की बैठक सरकार के अधिकारियों के साथ 26 जून को होने वाली है।
read more: 24 घंटे में पांच बार आया भूकंप ! देश के इस राज्य में भूकंप के झटके …
26 जून को होने वाली बैठक का इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों को है, उन्हें भरोसा है कि सरकार उनके पक्ष में ही निर्णय लेगी, सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स और डीए बकाया पर बोलते हुए, JCM की नेशनल काउंसिल के सचिव-स्टाफ साइड, ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का कितना डीए एरियर है, एक आसान से कैलकुलेशन से समझा जा सकता है। लेवल-1 कर्मचारी जिसका पे ग्रेड 18000 रुपये है और 7वें वेतन आयोग की सैलरी रेंज 18,000-56,000 रुपये है, 18,000 रुपये न्यूनतम बेसिक पे है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2020-जून 2020 के दौरान का 4 परसेंट डीए, जुलाई 2020-दिसंबर 2020 तक का 3 परसेंट डीए और जनवरी 2021-जून 2021 तक का अनुमानित 4 परसेंट डीए 1 जुलाई 2021 से बहाल हो जाएगा।
read more: कोविड-19 के दौरान बहुत मददगार हो सकता है योग: राष्ट्रपति कोविंद
पे स्केल लेवल-1 (18000-560000) पर कैलकुलेशन
अब एक नजर डालते हैं कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगर इन बकाया महंगाई भत्तों को दिया जाता है तो उनके अकाउंट में डीए एरियर के कितने पैसे आएंगे, हम यहां पर 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 पे स्केल पर इसका कैलकुलेशन कर रहे हैं।
अवधि DA बकाया
जनवरी 2020-जून 2020 4,320-13,656 रुपये
जुलाई 2020-दिसंबर 2020 3,240-10,242 रुपये
जनवरी 2021-जून 2021 4,320-13,656 रुपये
इसका मतलब ये हुआ कि वो कर्मचारी जिसकी बेसिक पे 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने का DA एरियर मिलेगा (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये
जबकि वो कर्मचारी जिसकी बेसिक पे 56,000 रुपये है, उसे 3 महीने का DA एरियर मिलेगा (13,656 + 10,242 + 13,656)= 37,554 रुपये
read more: Antarrashtriya yog divas 2021 : PM मोदी ने देश को किया संबोधित, यो…
बड़े पे-स्केल पर बढ़ जाएगा DA एरियर
शिवा गोपाल मिश्रा का कहना है कि ये आंकड़ा कम जरूर लग सकता है, लेकिन मिनिमम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन है. उन्होंने कहा कि लेवल-13 के कर्मचारियों जिनका पे स्केल ज्यादा (123100 से 215900 रुपये) होता है या फिर लेवल-14 के कर्मचारियों का पे स्केल (144200 से 218200 रुपये) होता है, अगर इस पर कैलकुलेशन की जाएगी तो लाखों रुपये कर्मचारियों को DA एरियर के रूप में मिलेंगे. देखिए कैलकुलेशन
पे स्केल-14 पर कैलकुलेशन
जनवरी 2020-जून 2020 (144200 का 4%) X6 = 34608
जुलाई 2020-दिसंबर 2020 (144200 का 3%) X6 = 25956
जनवरी 2021-जून 2021(144200 का 4%) X6 = 34608
TOTAL = 95172
जनवरी 2020-जून 2020 (218200 का 4%) X6 = 52368
जुलाई 2020-दिसंबर 2020(218200 का 3%)X6 = 39276
जनवरी 2021-जून 2021 (218200 का 4%) X6 = 52368
TOTAL = 144012
इस प्रकार अगर सरकार DA एरियर को मंजूरी देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी रकम उनके खातों में जुलाई तक आएगी।